Rajputo ke kile

Rajputo ke kile


जय भवानी जय राजपूताना 🌞⚔️

Rajputo ke kile

इतिहास -

तारागढ़ दुर्ग(बूंदी,राजस्थान) - 


यह दुर्ग हाड़ा राजपूतो की शौर्य का प्रतीक है । 
यह राजस्थान के भव्य किलो में से एक है। और ऐतेहासिक धरोहर है। इस किले में अद्भुत कला का प्रदर्सन का समावेश मिलता है।



राठौर राजवंश के राव सलखा जी के द्वतीय पुत्र जैतमल जी के वंशज बिदाजी राठौर के वंशजों का ठिकाना
राठौर राजपूतो का बतीसी ठिकाना - केलवा (राजसमन्द ,मेवाड़)



उदयपुर सिटी पैलेस 


रियासत कालीन का दृश्य 1907 ईस्वी 
इस शहर का निर्माण महाराणा उदयसिंह ने करवाया था ।यह शहर अरावली की ऊंची पहाड़ियों से घिरा हुआ है । इस शहर को झीलों का शहर भी कहा जाता है।



दतिया का महल रियासत कालीन दृश्य बुंदेलखंड मध्यप्रदेश

दतिया का राजमहल बुंदेलखंड गहरवार बुन्देला राजपूतो के अद्भुत शौर्य का केंद्र रहा है । 
दतिया का महाराजा गोविन्द सिंह जूदेव बड़े ही वीर और निशानेबाज थे।
वर्तमान महाराजा घनश्याम सिंह जूदेव बुंदेला है।महाराजा साहब सेवड़ा से विधायक है। दतिया की जनता दतिया महाराजा को अपना  मुखिया मानती है। महाराजा साहब भी अपनी जनता को परिवार के सामान ही मानते है। ये जनता में बहुत लोकप्रिय है। 

दतिया में पीताम्बरा शक्तिपीठ है। जो जनमानस का श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है।
दतिया का किला ऐतीहासिक धरोहर है बुंदेलखंड की।


(जावरा गढ़ी - मध्यप्रदेश) - सोलंकी राजपूतो का ठिकाना 


 मध्यप्रदेश में राजपूतो के ऐसे कई किले है जो राजपूतो की शौर्य, वीरता और बलिदान के लिए विख्यात है।



परमार राजपूतो का ठिकाना (दरबारगढ़ पैलेस,रणासन  सबरकाठा  गुजरात)


मेडतिया राठोर राजपूतो का ठिकाना - बाजबांस (परबतसर - नागौर राजस्थान)



उदयपुर स्थित गंगोध्दव् कुंड

 इस निर्माण कार्य मेवाड़ के महाराणाओं ने करवाया था ।

जय भवानी जय राजपूताना



Rajputo ke kile Rajputo ke kile Reviewed by Arnab Kumar Das on September 19, 2020 Rating: 5

8 comments:

Powered by Blogger.