Raja Man Singh Amer (राजा मान सिंह आमेर )
Raja Man Singh Amer - राजा मान सिंह आमेर
तो धर्म्मे स्ततो जय: को चरितार्थ करने वाले सनातन धर्म ध्वज रक्षक चक्रवर्ती अघोषित सम्राट रघुवंश तिलक क्षत्रिय राजा मान सिंह जी कच्छवाहा ( आमेर रियासत ) की 407वीं पुण्यतिथि पर सादर नमन ।🙏.
.
जै न हो तो हिन्द में, कच्छवाहो नृप मान ।
गरदिश में रहतो गर्क, आखो हिन्दुस्तान ।।
.
धरम ध्वज रक्षक धरा, मही ऊपर मान,
कछवाहा कुलपुरूष कीरत, अटल अडिग असमान।।
.
गरदिश में रहतो गर्क, आखो हिन्दुस्तान ।।
.
धरम ध्वज रक्षक धरा, मही ऊपर मान,
कछवाहा कुलपुरूष कीरत, अटल अडिग असमान।।
.
Raja Man Singh l Amer (1550-1614) Kachwaha Rajput
Raja Man Singh Amer - राजा मान सिंह आमेर की वीरता का पूरा वर्णन लिखना संभव ही नही है, पूरा क्या अधूरे का आधा भी नही लिखा गया है ।
Raja Man Singh जी आमेर महाधर्नुधर दिग्विजयी राजा थे । उनके स्मृतिचिन्ह इस संसार मे चिरकाल तक बने रहेंगे । दान, दासा, नरु, किशना, हरपाल, ईश्वरदास जैसे कवियों को उन्होंने एक एक करोड़ रुपया उस समय दान दिया था ।। उनके काल मे छापा चारण जैसे उनके दास 100-100 हाथियों के स्वामी हो गए थे ।
Raja Man Singh I of Amer
Raja Man Singh Amer के गौदान की सम्पूर्ण संख्या 1 लाख थी। अपनी 70 साल आयु में 44 साल तो उन्होंने युद्ध मे ही बिताएं । कई बार तो उन्होंने एक एक लाख की सेना वाले मुसलमान राजाओ को परास्त किया , जिसमे एक भी जिंदा वापस नही जा सका था । शीलामाता आदि का सम्मान , ओर उद्धार करने में भी उनका नाम अमर है ।
Raja man singh Amer ने क्या क्या बनवाया?
देश के अधिकांश शहर, गांव, कस्वे, तालाब आदि उन्ही के नाम पर है । बंगाल में मानभूमि, वीरभूमि, सिंहभूमि, आमेर में मानसागर, मानसरोवर, मानतालाब, मानकुण्ड, काशी में मानघाट ओर मानमंदिर , मानगांव, काबुल में माननगर, मानपुरा, अन्यत्र मान-देवीमंदिर, मानबाग, मानदरवाजा, मानमहल, मानझरोखा, ओर मानशस्त्र आदि है ।।
Read more और पढ़े -
Pabuji rathore history
Mirza Raja Man Singh Kachhwaha
इसके अलावा शीलामाता का मंदिर -- गोविन्ददेव जी मंदिर, कालामहादेव मंदिर, हर्षनाथभैरव मंदिर, आमेरमहल, जगतशिरोमणि मंदिर तथा वहां के किले, 8 परकोटे, जयगढ़, सांगानेर की नींव , पुष्कर, अजमेर, दिल्ली, आगरा के किलो की मरम्मत, मथुरा, वृंदावन , काशी, पटना ओर हरिद्वार के घाटों का निर्माण भी मानसिंहः जी ने ही करवाया है ।।
FAQ
Ques: - Raja man singh ने क्या क्या बनवाया?
- शीलामाता का मंदिर -- गोविन्ददेव जी मंदिर, कालामहादेव मंदिर, हर्षनाथभैरव मंदिर, आमेरमहल, जगतशिरोमणि मंदिर,जयगढ़, सांगानेर की नींव , पुष्कर, अजमेर, दिल्ली, आगरा के किलो की मरम्मत, मथुरा, वृंदावन , काशी, पटना ओर हरिद्वार के घाटों का निर्माण,बंगाल में मानभूमि, वीरभूमि, सिंहभूमि, आमेर में मानसागर, मानसरोवर, मानतालाब, मानकुण्ड, काशी में मानघाट ओर मानमंदिर , मानगांव, काबुल में माननगर, मानपुरा, अन्यत्र मान-देवीमंदिर, मानबाग, मानदरवाजा, मानमहल, मानझरोखा, ओर मानशस्त्र
Ques :- Kachwaha Rajput कौन है ?
भगवान श्री राम के पुत्र कुश के वंसज कछवाहा राजपूत कहलाये , इन्हे कुशवाह ,या कछवाहा राजपूत बुलाते है , जयपुर राजघराना भगवान राम के पुत्र कुश का वंसज है |
Ques:- who is Raja Man Singh I of Amer?
मान सिंह प्रथम, लोकप्रिय रूप से मिर्जा राजा मान सिंह के रूप में जाना जाता है, आमेर के 29 वें कछवाहा राजपूत राजा, जिसे बाद में राजपुताना में जयपुर राज्य के रूप में जाना जाता है। वह राजा भगवंत दास और आमेर की उनकी पत्नी भगवती के पुत्र थे। मान सिंह को अकबर ने अकबर के साथ संधि करने और मुगल संप्रभुता स्वीकार करने के लिए महाराणा प्रताप के पास भेजा था।
Raja Man Singh Amer (राजा मान सिंह आमेर )
Reviewed by Arnab Kumar Das
on
July 05, 2022
Rating:
No comments: