Rajput ias officer in uttar pradesh

Rajput IAS officer in Uttar pradesh












Rajput IAS officer in Uttar Pradesh


(1)प्रिया सिंह DY SP POLICE चयनित हुई  पुत्री श्री रामपाल इंस्पैक्टर उतर प्रदेश पुलिस पोत्री श्री सुनपत सिंह SHO सेवानिवृत गांव फलदा  जिला गौतम बुद्धनगर के निवासी है अब बुलंदशहर में रह रहे है प्रिया सिंह जिला फ़रीदाबाड के गांव फज्जूपुर की जगत सिंह भाटी की छोटी भांजी लगातार तीन पीढ़ी पुलिस में अधिकारी बनना बड़े गर्व की बात है परिवार को शुभ कामनाये 

(2)संगीता राघव सुपुत्री श्री दिनेश राघ सेवानिवृत नौसेना  गांव सजावास जिला गुरुग्राम के मूल निवासी है उतर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में दूसरा स्थान पाया है पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान के मामा की पोत्री है हार्दिक बधाई व शुभकामनाए

(3) हिमांशु कुमार  का सब रजिस्टार  में 6 वें स्थान पर चयन हुआ, कुमार हिमांशु ( सेतू ) सासाराम के सीनियर एडवोकेट स्व• केशव प्रसाद सिंह के पौत्र एव डॉ• प्रेम नारायण सिंह के पुत्र है इनके चयन से परिवार रिश्तेदार एव जनपद में हर्षोल्लास है



                          

(4) श्री अनुज राघवेन्द्र प्रताप सिंह PCS बने उतर प्रदेश बीडीओ में नौवीं रैंक हासिल किया (पिंटू) जी स्व.श्रीमती शांती सिंह पत्नी श्री बंशबहादुर सिंह रिटायरमेंट शिक्षक  के मंझले पुत्र हैं राघवेन्द्र प्रताप सिंह वर्तमान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, ग्राम व पोस्ट - कंदईकला ,अमानीगंज खण्डासा जनपद-अयोध्या, 

(5)मधुमिता सिंह SDM 
(6)सतेंदर सिंह व 
(7)सुचिता सिंह DYSP सिलकट हुये सभी को  उतर प्रदेश के एक ही गांव  बहुचरा जिला प्रतापगढ से तीन पी सी एस में हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🏻🌹🙏🏻

(8) प्रशान्त सिंह का UPPCS-2018 में वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर चयनित होने पर हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

(9)भावना सिंह द्वारा 53 रैंक लाकर SDM पद पर चयनित होने पर हार्दिक बधाई।।
ये फतेहपुर जिले की है । माँ सीमा सिंह गाँव प्रधान है 15 वर्षो से ।

(10)कर्मवीर केशव पुत्र शिवजी सिंह चौहान के उत्तरप्रदेश पी सी एस परीक्षा में पाचवा स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई

(11)अंशु राघव पुत्री भाई कुशल पाल सिंह राघव  ग्राम औरंगपुर सिलैटा, तह चन्दौसी, 
जिला सम्भल का चयन पी. सी. एस.परीक्षा 2018 में अस्सिटेंट कमिशनर सेल टैक्स में हुआ है।

(12) सचिन राजपूत गांव खेड़ी जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का चयन उप जिलाअधिकारी के पद पर हुआ है उतर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में 49 व स्थान पाया हैl

(13)प्रतीक्षा सिंह को उतर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में 67व स्थान पाया है चयनित होने पर हार्दिक बधाई।।
पिता व पुत्री दोनो ने इंटरव्यू दिया था लेकिन पुत्री का पहले ही प्रयास में चयन हुआ ।
प्रतीक्षा सिंह पुत्री प्रेम सिंह  ( केन्द्रीय विद्यालय दिल्ली में प्रवक्ता व पिता एक्स एयरफोर्स प्रयागराज के निवासी है

(14) दीपाशीं  राठौर पुत्री  सुरेश कुमार राठौर  IAS सेवानिवृत   माता  डा० विमलेश राठौर गोमती नगर लखनऊ  ने उतर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की परिक्षा 40 वीं  रैकं  प्राप्त  कर  राठौर राजपूत समाज  का  नाम  गौरान्वित किया हार्द्धिक शुभकामनाऐ  एवं  बधाई

(15) ऋषभ सिंह पुत्र श्री संतोष सिंह गांव जमैथा जफराबाद लखनऊ  ने प्रथम प्रयास में ही पीसीएस बनकर राजपूत समाज  का गौरव बढ़ाया है ऋषभ सिंह को जिला लेखा अधिकारी का पद मिला इनके पिता श्री संतोष सिंह नव जीवन स्कूल लखनऊ में प्रवक्ता है उज्वल भविष्य और विकाश की  बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई।


Rajput ias officer in uttar pradesh Rajput ias officer in uttar pradesh Reviewed by Arnab Kumar Das on September 13, 2020 Rating: 5

9 comments:

Powered by Blogger.